Top 10 Hill Station in India: भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन, जहां से लौटने का दिल नहीं करता है

Top 10 Hill Station in India: भारत में खूबसूरत हिल स्टेशनों की भरमार है, इनमें से देश के 10 बेस्ट हिल स्टेशनों का चुनाव करना मुश्किल होगा लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको देश के 10 ऐसे बेहतरीन हिल स्टेशनों (Top 10 Hill Stations in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां साल भर में हजारों-लाखों की संख्या में टूरिस्ट देश-दुनिया से घूमने के लिए आते हैं और इन जगहों के प्राकृतिक नजारों का लुफ्त उठाते हैं और यहां की अलग-अलग जगह को एक्सप्लोर करते हैं.

अगर आप भी घुमक्कड़ किस्म के इंसान है और आपको नई-नई जगहें आकर्षित करती हैं तो आपको जीवन में एक बार इन 10 हिल स्टेशनों (10 Best Hill Stations in India) को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.

1. दार्जिलिंग हिल स्टेशन – Darjeeling Hill Station in India in Hindi

दार्जिलिंग हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल राज्य और देश के सबसे फेमस हिल स्टेशनों (Famous Hill Station) में से एक है, दार्जिलिंग स्टेशन को पूर्व का स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है. यहाँ का सुन्दर और शांत वातावरण दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी और आकर्षित करता है. दार्जीलिंग में हरे-भरे चाय के बागान सबसे अधिक टूरिस्टों को आकर्षित करते हैं. इसके अलावा यहाँ की सुन्दर घाटियाँ और बर्फ से ढके हिमालय के नजारे बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.

दार्जिलिंग हिल स्टेशन (Darjeeling hill station) में आप टॉय ट्रेन, माल रोड और लेक रोड जैसी बेहद खूबसूरत और फेमस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज और गेम्स के लिए भी मशहूर है, इसके अतिरिक्त आप यहां ट्रैकिंग, हाईकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं.

2. शिमला हिल स्टेशन – Shimla Hill Station in Hindi

शिमला हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश (Shimla Hill Station) के सबसे बेहतरीन और फेमस हिल स्टेशन में से एक है. शिमला को भारत के पर्यटन स्थलों की रानी भी कहा जाता है, यदि आप छुट्टियों में शांत वातावरण, आरामदायक कॉटेज और कई ऐतिहासिक स्थलों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो शिमला हिल स्टेशन से बेहतर जगह हमारे देश में नहीं हो सकती है.

शिमला को समर हिल स्टेशन के रूप में पर्यटकों द्वारा अधिक पसंद किया जाता है. हर वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में लोग समर वेकेशन पर यहाँ घूमने आते हैं और यहाँ के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस जैसे जाखू मंदिर, लेक मॉल और चैडविक फॉल्स को एक्सप्लोर करते हैं. शिमला में आप एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे- पैराग्लाइडिंग ट्रैकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग का भी लुप्त उठा सकते हैं.

3. मसूरी हिल स्टेशन, उत्तराखंड – Mussoorie Hill Station, Uttarakhand in Hindi

पहाड़ों की रानी “Queen Of Hills” के नाम से देश भर में फेमस उत्तराखंड के मसूरी की हिल स्टेशन के नजारे बेहद खूबसूरत हैं. बता दे की मसूरी ही भारत का पहला हिल स्टेशन है जिसे अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया था. मसूरी से हिमालय के शानदार नजारे दिखाई देते हैं, यहां पर आप लाल टिब्बा, टिफ़िन टॉप और केम्पटी फाल्स जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. मसूरी को वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है, वीकेंड पर यहाँ हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. मसूरी में सनराइज और सनसेट के शानदार नजारे दिखाई देते हैं.

4. ऊटी हिल स्टेशन – Ooty Hill Station in hindi

ऊटी, तमिलनाडु राज्य का एक फेमस हिल स्टेशन (Ooty Hill Station) है. यह हिल स्टेशन अपने शांत वातावरण, सुन्दर झीलों और कई ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए मशहूर है. यहां के हर-भरे पहाड़, चाय के सुंदर बागान और शांत वातावरण में घूमना पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव होता है. आप साल भर में किसी भी समय ऊटी हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ऊटी में नीलगिरी माउंटेन रेलवे, डोड्डाबेट्टा और माउंट स्टुअर्ट जैसे कई पर्यटन स्थल है, जो आपको कहीं भी और देखने को नहीं मिलेंगे.

5. लद्दाख हिल स्टेशन – Ladakh Hill Station in hindi

लद्दाख, बर्फ की ऊँची-ऊँची सुन्दर पहाड़ियों और खूबसूरत घाटियों के लिए जाना जाता है, बर्फ की सफ़ेद चादर से ढके हिमालय के ये पहाड़ बहुत मनमोहक लगते हैं, इन पहाड़ों के बीच से होकर जाती हुई सड़क पर बाइक चलाने का एक अलग ही अनुभव होता है, अक्सर आपने भी वीडियोस में लद्दाख की इन सुन्दर वादियों को देखा होगा. इसके अलावा लद्दाख में कई धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल हैं, जिनमें प्रमुख हैं लेह पैलेस और पेंगोंग झील. जब भी आप लद्दाख की ट्रिप करें, इन जगहों को जरुर एक्सप्लोर करें.

6. गंगटोक हिल स्टेशन, सिक्किम – Gangtok Hill Station, Sikkim

सिक्किम देश का एक सुन्दर पहाड़ी राज्य है, यहाँ आप गर्मियों और सर्दियों किसी भी मौसम में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सिक्किम में ऐसे कई फेमस हिल स्टेशन और टूरिस्ट प्लेसेस हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इनमे से एक है गंगटोक हिल स्टेशन. यदि आप बर्फ देखने और उसमे खेलने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए सिक्किम का गंगटोक हिल स्टेशन एक आदर्श स्थान हो सकता है, गंगटोक में कई धार्मिक स्थल भी हैं, इसके अलावा आपको यहाँ की अनोखी संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा और यहाँ के लोगों के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा.

7. मुन्नार हिल स्टेशन – Munnar Hill Station in Hindi

दक्षिण भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक मुन्नार, केरल राज्य में स्थित है. मुन्नार हिल स्टेशन (Munnar Hill Station) के सुन्दर चाय के बागान बड़ी संख्या में देश के हर कोने से टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह हिल स्टेशन एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, यहां के झरने बेहद खूबसूरत है और इसी के साथ-साथ प्रकृति के सुंदर नजारे आपका मन मोह लेते हैं.

8. रानीखेत हिल स्टेशन – Ranikhet Hill Station in Hindi

भारत का उत्तराखंड राज्य कई सारे हिल स्टेशन और पर्यटन स्थलों के लिए पूरे देश भर में फेमस है. यहां पर औली, मसूरी, चोपता, बिनसर, चकराता और रानीखेत जैसे बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. रानीखेत एक बेहद लोकप्रिय जगह है, यहाँ पर आपको मनोरम दृश्य, शांत और सुन्दर वातावरण, समृद्ध संस्कृति और कई लोकप्रिय स्की रिसोर्ट देखने को मिलते हैं. आप सर्दियों और गर्मियों में किसी भी समय यहाँ घूमने के लिए जा सकते हैं.

9. देहरादून हिल स्टेशन – Dehradun Hill Station in Hindi

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है, यह दून घाटी में बसा हुआ है. जो हिमालय पर्वत की एक विशेष प्रकार की घाटी होती है. देहरादून अपने शांत वातावरण, मनोरम दृश्यों और समृद्धि संस्कृति के लिए जाना जाता है. देहरादून एक लोकप्रिय शैक्षणिक केंद्र भी है, यहां के स्कूल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. देहरादून से आप चकराता हिल स्टेशन और मसूरी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहीं से आप योग नगरी ऋषिकेश के लिए भी जा सकते हैं.

10. पंचमढ़ी हिल स्टेशन – Pachmarhi Hill Station, Madhya Pradesh in Hindi

पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित एक फेमस और खूबसूरत जगह है. प्राकृतिक सौंदर्य, सुंदर झरनों और जंगलों तथा वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध यह हिल स्टेशन सालभर पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है. अक्टूबर से मार्च के बीच जब मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, पचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने का बेस्ट टाइम रहता है. पचमढ़ी हिल स्टेशन में आप दूधसागर झरना, पानसागर झरना, बी फाल्स के साथ-साथ नर्मदा घाटी के सुंदर नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Home Page Click Here

Leave a Comment