Famous Hill Stations in Hindi: भारत के सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन

Famous Hill Stations in Hindi: भारत में कई हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं, जहां साल भर में हजारों लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यदि आप भी घूमने और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने में रूचि रखते हैं तो, आज के आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ सबसे फेमस और बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन हिल स्टेशनों पर आप अपनी फॅमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर अपने जीवन को यादगार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं भारत के कुछ सबसे Famous Hill Stations in Hindi के बारे में.

हमारे देश में प्राकृतिक अजूबों के कमी नहीं है, प्रकृति के इन शानदार अजूबों को देखने के लिए टूरिस्ट देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आते हैं. इन जगहों की मनोरम घाटियां, पहाड़ियां, जंगल और वन्य जीव देश की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं. भारत में बहुत बड़ी संख्या में बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहाँ आप शहरों में होने वाले शोर-शराबे और भीषण से दूर अपने जीवन के कुछ पल शांति और सुखद वातावरण में बिता सकते हैं और प्रकृति के इन सुन्दर अजूबों का लुफ्त उठा सकते हैं.

गुलमर्ग हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर – Gulmarg Hill Station in Hindi

जम्मू-कश्मीर हिल स्टेशन और टूरिस्ट प्लेसेस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, यहाँ न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस जगह की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने आते हैं. गुलमर्ग, (Gulmarg Hill Station in Hindi) यहाँ के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. ये हिल स्टेशन समुद्र ताल से करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यहाँ आपको बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़, हरे-भरे घास के खूबसूरत बुग्याल और मैदान, गहरी और संकरी घाटियाँ तथा बेहद आकर्षक सदाबहार जंगल देखने को मिलेगें. बता दें कि गुलमर्ग हिल स्टेशन, जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित है, गुलमर्ग, देश की सबसे फेमस हनीमून डेस्टिनेशंस (Honeymoon Destinations in India) में से भी एक है.

औली हिल स्टेशन उत्तराखंड – Auli Hill Station, Uttrakhand in Hindi

देवभूमि के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर उत्तराखंड में हिल स्टेशनों (hill stations in Uttarakhand) की भरमार है. उत्तराखंड के सबसे फेमस और आकर्षक हिल स्टेशनों में से एक है औली हिल स्टेशन (Auli Hill Station Uttarakhand). औली, समुद्रतल से करीब 2800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, हर वर्ष यहाँ देश-दुनिया से हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. बता दें कि औली हिल स्टेशन, स्कीइंग के लिए देश की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. इसके अलावा आप यहाँ बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची सुन्दर चोटियों पर ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

मनाली हिल स्टेशन हिमाचल – Manali Hill Station Himachal in Hindi

मनाली हिल स्टेशन (Manali Hill Station), हिमाचल प्रदेश की सबसे पसंदीदा ट्रेवल डेस्टिनेशंस में से एक है. मनाली, पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला की बर्फ से ढकी सुन्दर ढलानों के बीच बसा है. मनाली हिल स्टेशन में मनमोहक नज़ारे, हरे-भरे बुग्याल, सुन्दर झीलें और यहाँ की शुद्ध हवा मंत्रमुग्ध करने वाली होती है. मनाली में घूमने के लिए कई सारी फेमस जगहें हैं, जिन्हें आप अपने यात्रा के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहाँ आपको प्राचीन संग्रहालयों से लेकर सुन्दर मंदिरों तक कई आकर्षण मिलेंगे.

बीर-बिलिंग हिल स्टेशन – Bir-Billing, Famous Hill Stations In Hindi

भारतीय हिमालय की तलहटी और चाय के बागानों के बीच स्थित यह हिल स्टेशन अब धीरे-धीरे पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. बीर बिलिंग हिल स्टेशन (Bir-Billing Hill Station In Hindi) में आप पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ कई साहसिक गतिविधियां कर सकते हैं. हर साल यहां कई हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आता है. ये हिल स्टेशन मुख्य रूप से कपल्स के लिए एक शानदार जगह है. यहाँ आप कई प्रकार की रोमांचक गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते हैं.

श्रीनगर हिल्स स्टेशन जम्मू कश्मीर – Srinagar Hill Station Jammu Kashmir In Hindi

श्रीनगर हिल स्टेशन के शानदार ऐतिहासिक पार्क, यहां की प्राकृतिक सुंदरता और बर्फ से ढकी ऊंची-ऊंची चोटियां बड़ी संख्या में हर साल पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. श्रीनगर हिल स्टेशन, झेलम नदी के पास स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, श्रीनगर को पृथ्वी के स्वर्ग के रूप में भी जाना जाता है. यदि आप ढेर सारी बर्फ देखना चाहते हैं और उसमें बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए श्रीनगर देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक है. गर्मियों के मौसम में आप यहां शिकरा सवारी और घुड़सवारी जैसी बेहतरीन गतिविधियों का भी लुप्त उठा सकते हैं.

मसूरी हिल स्टेशन उत्तराखंड – Mussoorie Hill Station Uttrakhand in Hindi

उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन को “पहाड़ों की रानी” (Queen Of Hills) के नाम से देशभर में मशहूर है. बता दें कि मसूरी को देश के सबसे पहले हिल स्टेशन के रूप में अंग्रेजों ने विकसित किया था. यदि आप ऐसी जगह की तलाश में है जहां आपको शांति मिल सके तो आपको जरुर ही मसूरी हिल स्टेशन की ट्रिप करनी चाहिए. पहाड़ों की रानी मसूरी, समुद्रतल से करीब 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मसूरी की सुखद जलवायु और शांत वातावरण यहाँ आने वाले टूरिस्ट को मंत्रमुग्ध कर देती है. मसूरी कपल्स के लिए एक परफैक्ट डेस्टिनेशन है. यहाँ वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

दार्जिलिंग हिल स्टेशन, पश्चिम बंगाल – Darjeeling Hill Station West Bengal in Hindi

पश्चिम बंगाल के फेमस दार्जिलिंग हिल स्टेशन की खूबसूरत पहाड़ियां, यहां के खूबसूरत सनसेट पॉइंट और हरे-भरे चाय के सुन्दर बागान इसे सभी टूरिस्ट के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. दार्जिलिंग हिल स्टेशन में आपको बहुत सारे बौद्ध मठ देखने को मिलते हैं, इसके साथ ही यहां की बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां पर्यटकों बेहद आकर्षित करती हैं. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहाँ के चाय के बगान प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं. दार्जीलिंग चाय की हरे-भरे सुन्दर बागानों के लिए प्रसिद्द है.

माथेरान हिल स्टेशन महाराष्ट्र – Matheran Hill Station Maharashtra in Hindi

माथेरान हिल स्टेशन महाराष्ट्र के सबसे फेमस हिल स्टेशनों (Famous Hill Station of Maharashtra) में से एक है, यहां साल भर में कई हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यहां का सुंदर वातावरण और आसपास के प्राकृतिक नजारे देश भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. समुद्र तल से करीब 2600 फीट की ऊंचाई पर पश्चिमी घाट पर सह्याद्री रेंज के बीच स्थित Matheran Hill Station एक छोटा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेंशन है. मुंबई से इस हिल स्टेशन की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है. आप वीकेंड पर अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं और प्रकृति के सुंदर नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Home Page Click Here

Leave a Comment