Best Places to Visit in August in India in Hindi- भारत की बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन

Best Places to Visit in August in India in Hindi: घूमने के शौक़ीन लोग न जाने दिन में कितनी ही जगहों तो गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई परफैक्ट जगह नहीं मिल पाती है. अगर आप भी अगस्त के महीने में ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं, तो आज के आर्टिकल में हमने देश की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताया है, जिन्हें देख कर झट से इन जगहों तो एक्सप्लोर करने की प्लानिंग कर लेंगे.

भारत में मानसून के समय ट्रैवल डेस्टिनेशंस (August Travel Destinations) बेहद खूबसूरत हो जाती है. मानसून न केवल राहत लेकर आता है बल्कि उन सभी प्रकृति प्रेमियों के लिए सुकून लेकर आता है जो घूमने में रुचि रखते हैं. गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए कोई नजदीकी टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं मिलती है, इसके लिए टूरिस्टों को बहुत दूर-दूर हिल स्टेशनों पर घूमने जाना पड़ता है जहां उन्हें प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ सुकून भी मिलता है.

मानसून के आते ही सभी हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल (Hill Station in India) हरियाली से खिल उठते हैं अगर आप भी अगस्त या सितंबर में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार अपनी ट्रैवल लिस्ट में इन जगहों को जरूर शामिल करें. आप अपने दोस्तों, पार्टनर और फैमिली के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.

लाहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेश – Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति घाटी (Lahaul Spiti Valley) प्रकृति के सुंदर नजारों से यहां आने वाले टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है, अगस्त के महीने में आप लाहौल स्पीति घूमने का प्लान कर सकते हैं. लाहौल स्पीति कम आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है और यह जगह अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ कुछ शांति के पल बिताने के लिए देश की एक बेस्ट डेस्टिनेशन (Best Places to Visit in August in India) हो सकती है.

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी या वाली ऑफ फ्लावर एक विश्व धरोहर स्थल है जो भारतलाहौल स्पीति में आप याक सफारी और रोमांचक वन्य जीव ट्रेल्स के साथ-साथ स्कीइंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी कई एडवेंचरस एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं. यहां कई खूबसूरत मठ स्थित है, इसके साथ-साथ यहां पर कई प्राचीन लोकप्रिय मंदिर भी हैं, जिन्हें देखने के लिए टूरिस्ट देश के कोने-कोने से यहां आते हैं. लाहौल स्पीति जाने का सबसे बेस्ट समय मई से अक्टूबर के बीच होता है.

फूलों की घाटी, उत्तराखंड – Valley of Flowers, Uttrakhand in Hindi

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी या वैली ऑफ फ्लावर्स एक विश्व धरोहर स्थल है, जो जुलाई-अगस्त के महीनों में अनेक प्रकार के फूलों से खिल उठती है. यहां फूलों की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. यह स्थान फोटोग्राफी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन (Places to visit in August) है, जो व्यक्ति फोटोग्राफी के शौकीन है उनके लिए यह घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है. फूलों की घाटी में जाने का सबसे बेस्ट समय मई से अक्टूबर तक का होता है.

इसे भी पढ़ें- ये हैं भारत के 10 सबसे बेस्ट हिल स्टेशन, जरुर बनाएं घूमने का प्लान

मुन्नार हिल स्टेशन, केरल – Munnar, Kerala in Hindi

केरल का मुन्नार हिल स्टेशन (Munnar Hill Station) दक्षिण भारत के सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशनों (Famous Hill Stations in India) में से एक है. यहां की हरियाली, चाय के बागान और खूबसूरत साइट्स को देखने के लिए हर साल हजारों-लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. यह भारत की एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां आप अपनी फैमिली. फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं मुन्नार, हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations in India) के रूप में भी काफी पॉपुलर है. अगर आप किसी शांत वातावरण वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो केरल का मुन्नार हिल स्टेशन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकता है.

कोडाइकनाल हिल स्टेशन, तमिलनाडु – Kodaikanal, Tamil Nadu in Hindi

तमिलनाडु राज्य में स्थित कोडाईकनाल हिल स्टेशन (Kodaikanal Hill Station) अगस्त महीने में घूमने के लिए भारत की एक सबसे अच्छी ट्रैवल डेस्टिनेशन है. धुंध से ढकी हुई यहां की चट्टानें, बादलों से ढकी हुई सुंदर पहाड़ियां और खूबसूरत झीलें तथा सुन्दर घाटियाँ इस जगह की खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. कोडाइकनाल झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स, डॉल्फिन नोज प्वाइंट, ग्रीन वैली व्यू, थलियार फॉल्स, शेमबागानुर संग्रहालय, बेरिजम झील, कुक्कल गुफाएं यहां की कुछ बेहतरीन जगहों में से एक हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कुर्ग हिल स्टेशन, कर्नाटक – Coorg, Karnataka in Hindi

अगर आप बारिश के मौसम के असली मजे लेना चाहते हैं, तो आपको कर्नाटक के सबसे मशहूर हिल स्टेशन कुर्ग की ट्रिप प्लान करनी चाहिए. कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित कुर्ग हिल स्टेशन (Coorg Hill Station) एक लोकप्रिय जगह है. इस हिल स्टेशन की सुन्दर सुरम्य पहाड़ी होने के कारण इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

मानसून के समय विशेष रूप से जुलाई और अगस्त में कुर्ग हिल स्टेशन एक हरे भरे स्वर्ग के रूप में बदल जाता है भारी बारिश होने के कारण यहां का मौसम घूमने के लिए काफी सुहावना और ठंडा हो जाता है. कुर्ग हिल स्टेशन में आप एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्स, होननामना केर झील और मदिकेरी किला जैसी फेमस जगहों को देखने जा सकते हैं.

ऊटी हिल स्टेशन, तमिलनाडु – Ooty, Tamil nadu in Hindi

भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों में बसा ऊटी हिल स्टेशन अगस्त में घूमने के लिए एक बेहद पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक हर साल मानसून के समय घूमने के लिए आते हैं. ऊटी को पहाड़ों की रानी यानी Queen Of Hills के नाम से जाना जाता है. यहां का शांत वातावरण और सुकून भरा वातावरण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. मानसून के मौसम में यहां का वातावरण सुखदायक होने लगता है, यहाँ आप नीलगिरी पर्वत रेलवे, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, प्यकारा जलप्रपात, बॉटनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

गोवा – Goa in Hindi

गोवा बीच (Famous Beaches in Goa) लवर्स में काफी फेमस है, यदि आपको लगता है कि गोवा सिर्फ गर्मियों में ही घूमा जा सकता है, तो आप गलत हैं क्योंकि गोवा अगस्त के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां आप अपने पार्टनर, दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां बीच में मस्ती करने के अलावा आप गोवा के आकर्षक झरने, किले, चर्च और पार्क आदि ट्रैवल डेस्टिनेशंस को एक्सप्लोर कर सकते हैं. गोवा की नाइटलाइफ (Goa Nightlife) और नाइट क्लब दुनिया भर में फेमस है.

Home Page Click Here

Leave a Comment