Travel: मानसून में देखने के प्रकृति के सुन्दर नजारे तो घूम आइये इंदौर की ये 4 मनमोहक जगहें

Best Tourist Place: मध्य प्रदेश में मानसून के सीजन में बारिश का आनंद उठाने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, मानसून के समय प्रकृति की सुन्दरता पर चार चाँद लग जाते हैं.

Best Tourist Place: मध्य प्रदेश में मानसून के सीजन (Monsoon Tourist Destination) में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत सारी बेहद खूबसूरत जगहें हैं. इन जगहों पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जाकर प्रकृति के सुन्दर नजारों का आनंद उठा सकते हैं. मानसून के आते ही प्रकृति की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है. चारों तरफ की हरियाली आपका मन मोह लेती है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसी कई बेहद खूबसूरत और मंत्रमुग्ध करने वाली जगहें हैं, जहां के प्राकृतिक नजारे आपके मन में हमेशा के लिय बस जाएंगे और आपका यहाँ से वापस आने का मन नहीं करेगा. आज के आर्टिकल में हम आपको इंदौर की 4 ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेती हैं और लोग इन जगहों पर जाने के लिए आकर्षित होते हैं. आपको इंदौर की इन जगहों को एक बार जरुर देख लेना चाहिए.

जामगेट- Jamgate Travel Destination Madhya Pradesh in Hindi

जामगेट मध्य प्रदेश के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों में से एक है. बारिश के सीजन (Monsoon Travel) में विंध्याचल पर्वत के शिखर पर स्थित जाम गेट का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. इस हिल स्टेशन में घूमने के लिए मानसून सीजन में पूरे देशभर से प्रकृति प्रेमी और टूरिस्ट घूमने के लिए यहाँ आते हैं. बारिश के दिनों में ये हिल स्टेशन और इसके आस-पास के नजारे हरे-भरे हो जाते हैं, इस खूबसूरती का आनंद लेने के लिए बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल यहाँ आते हैं. इंदौर से जाम गेट हिल स्टेशन की दूरी केवल 58 km है.

गुलावट लोटस वैली- Gulawat Lotus Valley Madhya Pradesh in Hindi

मानसून सीजन (Travel Destinations in Monsoon) में गुलावट लोटस वैली की खूबसूरती हर कोई देखना चाहता है. इस जगह की खूबसूरती लोगों को हैरान कर देती है. इंदौर में स्थित इस गुलावट गांव में सुन्दर झील के बीच चारों तरफ सुन्दर कमल खिले हुए नजर देते हैं. इन कमलों की खूबसूरती यहाँ के नजारों को स्वर्ग की भांति बना लेते हैं. ये जगह करीब 300 एकड़ में फैली हुई है. हर समय कमल के फूलों से खिली रहने वाली यह बेहद खूबसूरत लोटस गुलावट वैली पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है.

यहां की झील इतनी सुन्दर है कि इसकी तुलना कश्मीर की फेमस डल झील (famous lake in Indore) से की जाती है. यहां आप बोटिंग कर सकते हैं और आस-पास के सुन्दर नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं. ये जगह इंदौर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप किसी भी सीजन में घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन मानूसन के सीजन यहाँ घूमने के लिए बेस्ट समय है.

पातालपानी वॉटरफॉल- Patalpani Waterfall Madhya Pradesh in Hindi

पातालपानी, इंदौर की एक बेहद खूबसूरत जगह है. ये सुन्दर जगह इंदौर की महू तहसील में स्थित है. यहां आपको बेहद खूबसूरत पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत वॉटरफॉल (Waterfalls in MP) देखने को मिलेंगे हैं. पातालपानी वॉटरफॉल का पानी करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है, नीचे से देखने में ये झरना बेहद ही मनमोहक और खूबसूरत लगता है. हरी-भरी वादियों के बीच से ये सुन्दर झरना देखने के लिए यहाँ पर्यटकों को ताँता लग जाता है. मानसून सीजन में यहाँ हेरिटेज ट्रेन चलाई जाती है. ये मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन है, जो आपको कालाकुंड-पातालपानी की मनमोहक करने वाली वादियों की सैर कराती है. पातालपानी, इंदौर हवाईअड्डे से केवल 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मांडू गाँव- Mandu Village Madhya Pradesh in Hindi

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित मांडू गाँव (Mandu Village MP) को खुशियों का गाँव कहना गलत नहीं होगा, विंध्याचल की पहाड़ियों पर बसा यह सुन्दर गाँव घूमने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं. आप भी मानसून सीजन में मांडू गाँव घूमने का प्लान बना सकते हैं. मांडू समुद्रतल से करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इतनी ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहाँ के नज़ारे किसी हिल स्टेशन की तरह ही बेहद खूबसूरत लगते हैं.

मांडू गाँव काफी हरा-भरा और सुन्दर पर्यटन स्थल है. बता दें कि इस जगह को बाजबहादुर और रूपमती की प्रेम कहानी के लिए भी जाना जाता है. यहाँ आपको कई प्राचीन किले और सुन्दर महल भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी मांडू ट्रिप के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं. मांडू, इंदौर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment