Goa Tourist Places: गोवा देश का सबसे छोटा राज्य है, गोवा में पूरी दुनियाभर से टूरिस्ट यहाँ के समुद्री तटों को एक्सप्लोर करने, यहाँ की पारंपरिक संस्कृति और बीच पार्टी के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको गोवा की कुछ सबसे बेहद फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Goa Tourist Places : पश्चिमी तट पर स्थित गोवा देश का सबसे छोटा राज्य होने के साथ-साथ बहुत सुंदर भी है. यहां कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं, जो हर समय टूरिस्टों से खचाखच भरे रहते हैं. गोवा की राजधानी पणजी है और गोवा भारतीय महासागर के तट पर स्थित है. गोवा को न केवल देश के पर्यटकों द्वारा पसंद किया जाता है बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी यहां बड़ी संख्या में आते हैं और गोवा के सुंदर समुद्र तटों पर इंजॉय करते हैं.
गोवा में समुद्री तटों के अलावा भी बहुत कुछ है यहां आपको कई दर्शनीय साइट, पारंपरिक गांव, कई सारी चर्च और प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलते हैं. इसके अलावा गोवा में कई सारे उत्सव आयोजित किए जाते हैं, यही सब चीज मिलाकर के गोवा का एक उत्तम पर्यटन स्थल बनाते हैं. आइये जानते हैं गोवा की कुछ बेहद फेमस जगहों (Famous Places to Visit in Goa) के बारे में, जहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.
अंजुना बीच- Anjuna Beach Goa in Hindi
अंजुना बीच गोवा के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Famous Goa Tourist Places) में से एक है यह बीच गोवा के उत्तरी भाग में बागडोर बीच और चपोरा बीच के मध्य में स्थित है अंजुना बीच विदेशी पर्यटकों में सबसे अधिक लोकप्रिय है और यह बीच धीरे-धीरे भारतीय पर्यटकों की भी पहली पसंद बनती जा रही है अंजुना बीच की सुंदरता और इसकी खासियत पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं. यदि आप भी बीच पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अंजुना बीच आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- भारत के 10 बेस्ट हिल स्टेशन
वागाटोर बीच- Vagator Beach Goa in Hindi
वागाटोर बीच गोवा के सबसे फेमस समुद्री तटों में से एक है यह बीच अंजुना बीच (Goa Beaches) के पश्चिमी भाग में स्थित और गोवा बीच के प्रमुख पर्यटन स्थलों (Tourist Places in Gao) में से एक है. इस बीच की स्वच्छता, सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों में अधिक आकर्षण का केंद्र हैं. इस बीच पर एन्जॉय करने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट यहाँ आते हैं. इस बीच पर सुन्दर कैफ़े, रेस्टोरेंट और अनेक शॉप्स हैं, जहाँ पर आप गोवा के स्वादिष्ट स्थानीय खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. शाम में समय यहाँ सनसेट के नजारे देखने वालों की भीड़ लग जाती है.
बम्बोलिम बीच- Bambolim Beach Goa In Hindi
यदि आप गोवा में शांतिपूर्ण समुद्र तट की तलाश में है, तो गोवा का बम्बोलिम बीच आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. गोवा का यह सुंदर बीच (Beautiful Beaches in Goa) पश्चिम भाग में मार्गाव तहसील के निकट स्थित है, इस बीच (Goa Beach) की खूबसूरती, साफ़ पानी और यहां का शांतिपूर्ण वातावरण इसे एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बनाता है. बम्बोलिम बीच पर आप अपने फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं.
यहाँ आप स्कूबा डाइविंग जैसी बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं. इस बीच के पास में कुछ बेहद फेमस रेस्टोरेंट और कैफ़े(Famous Restaurant in Goa) हैं, जहाँ आप कई स्थानीय व्यंजन ट्राई कर सकते हैं. यहाँ पर्यटक बड़ी संख्या में सनराइज और सनसेट के नजारे देखने के लिए भी आते हैं.
बस्तरिया मार्केट- Bastariya Market Goa in Hindi
बस्तरिया मार्केट, गोवा का एक प्रसिद्ध बाजार है जो गोवा की स्थानीय शिल्पकार उत्पादों कलाओं और सौंदर्य वेस्टन को खरीदने के लिए फेमस है, यह बाजार गोवा के दक्षिणी भाग में मार्गाव तहसील में स्थित है. पर्यटकों में यह बाज़ार अपनी परम्परागत शैली और स्थानीय शिल्प कला में लिए लोकप्रिय है. इस मार्केट में आपको भारतीय संस्कृति के अनुरूप कई सुन्दर और विशेष वस्त्र, जैसे बस्तरिया साड़ी, पगड़ी, शौल और ओढ़नी जैसी अनेक चीजें मिलती हैं.
बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा- Basilica of Bom Jesus Goa in Hindi
बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस को आमतौर पर बॉम चर्च के नाम से जाना जाता है, यह जगह गोवा के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस (Famous Places to visit in Goa) में से एक है. इस चर्च को देखने के लिए सालभर में हजारों टूरिस्ट यहाँ आते हैं. यह चर्च वास्तुकला, धार्मिकता और यहाँ की संस्कृति के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है. इस चर्च का विशाल विजय स्तम्भ, चर्च की छत और दीवारों पर बनी सुन्दर मूर्तियाँ और चित्रकारी बेहद आकर्षक और मनमोहक हैं. यदि आप भी गोवा की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो इस स्थान पर जरुर घुमने जायें.
Home Page | Click Here |